ब्रेकिंग:

बॉयफ्रेंड को लेने एयरपोर्ट पहुंची सारा अली खान, कैमरे को देखकर किया ब्लश

सारा और कार्तिक के अफेयर के चर्चे तो आपने सुने ही होंगे। दोनों कपल अक्सर सुर्खियों में बने ही रहते हैं। आज सुबह ही कुली नंबर 1 की एक्ट्रेस सारा अली खान तब चर्चा में आ गईं जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर कार्तिक आर्यन को लेने पहुंची। कार्तिक अपनी फिल्म पति पत्नी और वो का शेड्यूल खत्म करने के बाद वापस आए हैं। उनको मुंबई एयरपोर्ट पर कूल लुक में क्लिक किया गया, जबकि सारा को एयरपोर्ट पर कार्तिक से मिलने के दौरान मुस्कुराते हुए देखा गया।कार्तिक को सफेद टीशर्ट और ब्लैक जॉगर्स में देखा गया।

उन्होंने इयरफोन लगा रखे थे। जबकि सारा को गुलाबी एथनिक सूट पहने एक कार के अंदर बैठाया गया था। इस बीच, सारा के बर्थडे पर कार्तिक विश करने के लिए बैंकाक पहुंच गए थे। वह डेविड धवन द्वारा निर्देशित अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म श्कुली नंबर 1श् की शूटिंग कर रही थीं। इससे पहले भी सारा ने नवाबों के शहर लखनऊ को कार्तिक के साथ घूमा। वे लखनऊ हवाई अड्डे पर स्पॉट किए गए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा और कार्तिक इम्तियाज अली की आज कल में एक साथ दिखाई देंगे, जो सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की श्लव आज कलश् का सीक्वल है।

Loading...

Check Also

‘इश्क़ जबरिया’ की अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, लोग हमेशा करते हैं उनकी साड़ियों की तारीफ !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : साड़ी केवल एक वेशभूषा नहीं है, यह परंपरा, खूबसूरती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com