ब्रेकिंग:

पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने से भड़कीं मायावती, कहा- गरीबों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम

लखनऊ : पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने से भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है। बदतर कानून-व्यवस्था, महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा। सरकार जनहित पर ध्यान केंद्रित करे तो बेहतर है। अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में बुरी तरह से विफलता के फलस्वरूप यूपी में जंगलराज बीजेपी सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है।

इसके लिए अफसरों को बलि का बकरा बनाने से पहले बीजेपी को अपराधियों को हर प्रकार का शह व संरक्षण देना बंद करना होगा, जो जनहित में बहुत जरूरी है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे इनकी कीमत में क्रमशः ढाई रुपये और एक रुपये का इजाफा हो गया है। यह गरीबों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है।

Loading...

Check Also

आज 18 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से / होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी : बनारस …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com