दुबई : सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सोमवार को उत्तरी यमन में हौती लड़ाकों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। सऊदी अरब की समाचार एजेंसी एसपीए ने यह जानकारी दी। एसपीए के मुताबिक गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को यमन के उत्तरी साडा प्रांत में हौती लड़ाकों के ठिकानों को निशाना बनाकर पांच हवाई हमले किए। इन हमलों में हौती लड़ाकों की कई कमान पोस्ट नष्ट हो गईं। इसके अलावा कई लड़ाके मारे गए अथवा कई अन्य घायल हो गए। यह हमले सऊदी अरब के तेल क्षेत्र शायबाह पर किए गए हमले के जवाब में किए गए हैं। हौती लड़ाकों ने शनिवार को शायबाह तेल क्षेत्र पर विस्फोटकों से लदे 10 ड्रोन विमान से हमला कर दिया था।
जिसके कारण भीषण आग लग गई थी। हालांकि इस हमले के कारण तेल निर्यात बाधित नहीं हुआ है। गौरतलब है कि यमन में कई वर्षों से राष्ट्रपति अबद्राबुह मंसूर हादी के नेतृत्व वाली सरकारी सेनाओं और हौती लड़ाकों के बीच संघर्ष चल रहा है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना मार्च 2015 से ही हौती लड़ाकों पर हवाई हमले करती आ रही है। एसपीए के मुताबिक गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को यमन के उत्तरी साडा प्रांत में हौती लड़ाकों के ठिकानों को निशाना बनाकर पांच हवाई हमले किए। इन हमलों में हौती लड़ाकों की कई कमान पोस्ट नष्ट हो गईं।