इस्लामाबाद: वैश्विक आतंकी घोषित होने के बावजूद अजहर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुलवामा हमले के मुख्यारोपी और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर ने अब जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर उगला है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार अजहर ने मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेकर अपनी हार स्वीकार कर ली है। आतंकी अजहर ने कहा है मोदी के इस फैसले से कश्मीरी मुस्लिम अपना हक खो देंगे।कश्मीर की जमीन पर उद्योगपति अब अपनी जमीन खरीदेंगे। अजहर ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार रहे हैं।
अजहर मसूद का ये कथित मैसेज फरान जेफरी के नाम से सामने आया है। इस आडियो टेप में कहा गया है कि कश्मीर में जिहाद का एक अध्याय पूरा हो गया है और कश्मीर को लेकर भारत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। बता दें कि मई में भारत को अजहर मसूद को लेकर बड़ी सफलता हासिल हुई थी। भारत के प्रयासों से ही मई माह में ही अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। धानमंत्री मोदी ने कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेकर अपनी हार स्वीकार कर ली है। आतंकी अजहर ने कहा है मोदी के इस फैसले से कश्मीरी मुस्लिम अपना हक खो देंगे।