ब्रेकिंग:

भारत और वेस्टइंडीज का मैच चढ़ा बारिश की भेंट, चार रन बनाकर आउट होने के बावजूद गेल ने रचा इतिहास

विश्व कप के बाद पहली बार वन-डे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरी भारत और वेस्टइंडीज का मैच गुरुवार रात बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश ने एक-दो बार नहीं, पूरे तीन बार खेल बिगाड़ा आखिरकार गीले मैदान की वजह से ऑफिशियल्स को मैच रद्द करने की घोषणा करनी पड़ी। 31 गेंदों में महज चार रन बनाकर आउट होने के बावजूद क्रिस गेल ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का यह 296वां वन-डे मुकाबला था। इस मुकाबले में उतरते ही गेल ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़ दिया। इस मैच से पहले लारा वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वन-डे मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी थे।

तीसरे क्रम पर शिवनारायण चंद्रपॉल (268), चौथे नंबर पर डेसमंड हेन्स (238) फिर कार्ल हूपर (227) का नंबर आता है। भारतीय समयानुसार गुयाना में खेले जाने वाला यह मैच शाम सात बजे शुरू होने वाला था। बारिश के कारण टॉस में दो घंटे की देरी हुई थी। तब मैच 50 की जगह 43 ओवर का किया गया था। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। फिर 5.4 ओवर के बाद खेल रुकने पर 40 ओवर और खराब आउटफील्ड के कारण खेल रुकने पर मैच को 34 ओवर का कर दिया गया। बारिश के कारण जब 13 ओवर के बाद खेल रोका गया तब विंडीज ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए थे। दोनों टीमों के बीच 2 साल बाद कोई मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। पिछली बार 2017 में पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में ऐसा हुआ था। तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त (रविवार) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com