इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में नया फीचर ‘Frequent Forwarded Message’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर यह पता लगा सकेंगे कि कोई मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। यदि यूजर को कोई मैसेज पांच से ज्यादा बार मिलता है तो यूजर को उस मैसेज पर फॉरवर्डेड मैसेज का लेबल दिखाई देगा। यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है। यदि यूजर को कोई मैसेज पांच से ज्यादा बार मिलता है तो यूजर को उस मैसेज पर फॉरवर्डेड मैसेज का लेबल दिखाई देगा। यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है। मैसेज के इनफो में मिलेगी जानकारी
किसी मैसेज को सेलेक्ट कर उसके इनफो में जाने पर अब कर यह जानकारी मिलती थी कि मैसेज कह पहुंचा और कब पढ़ा गया। अपडेट के बाद इनफो में यह जानकारी भी मिलेगी कि मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप अपडेट करना होगा। फॉरवर्डेड मैसेज अब डबल एरो आइकन के साथ आएंगे। अपडेट के बाद इनफो में यह जानकारी भी मिलेगी कि मैसेज को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप अपडेट करना होगा। फॉरवर्डेड मैसेज अब डबल एरो आइकन के साथ आएंगे।
Whatsapp ने भारत में नया फीचर ‘Frequent Forwarded Message’ किया लॉन्च
Loading...