कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी अरविंद मेनन ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. हावड़ा जिले में पार्टी की ओर से आयोजित हुए सदस्यता अभियान में शामिल होकर उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोला. श्री मेनन ने कहा कि जिस बड़े पैमाने पर लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं, उससे साफ हो चला है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता हासिल करने वाली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह नजर आ रहा है, वह इस बात का संकेत है कि दीदी के कुशासन का अंत करीब है.
उन्होंने दावा किया कि जिले में पार्टी की सदस्यता को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया है. इस अभियान के लिए पार्टी की ओर से बनाए गए पंडाल में हजारों लोगों की भीड़ बुधवार सुबह से ही लगी हुई है.मोबाइल से मिस कॉल देकर उस पर आने वाले सदस्यता संख्या के जरिए लोगों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है. कार्यक्रम में पार्टी के सांगठनिक महासचिव सुब्रत चटर्जी भी उपस्थित थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सदस्यता अभियान के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए हैं. श्री चैहान ने पौधरोपण किया और सदस्यता अभियान में शामिल हुए.