ब्रेकिंग:

कर्पूरी ठाकुर संगोष्ठी : केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण को अब नए रूप में लाने की साजिश हो रही है : अखिलेश यादव

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पिछड़ों और कमजोर वर्ग के लोगों के हक की लड़ाई लम्बे समय से लड़ी जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा आरक्षण को अब नए रूप में लाने की साजिश हो रही है। समाजवादी किसी का हक छीनना नहीं चाहते हैं। पर यह जरूर चाहते हैं कि आबादी के हिसाब से आरक्षण हो। केन्द्र जाति जनगणना कराकर तय कर सकता है कि किसकी कितनी भागीदारी रखी जाए।श्री यादव आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में स्थित लोहिया सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात उनके विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सविता समाज के सैकड़ों लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इसकी अध्यक्षता पूर्व जिला जज निवास प्रसाद ने की तथा संयोजन संजय कुमार विद्यार्थी ने किया। संचालन अखिलेश सविता ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अहमद हसन, रामगोविन्द चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, और एम.एल.सी. एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अखिलेश यादव ने कहा कर्पूरी ठाकुर ने ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलकर जो ऊँचाई हासिल की उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा सविता समाज संगठन को मजबूत करें। आने वाले समय में सविता समाज को सम्मान और चुनाव में टिकट मिलेगा। लेकिन सत्तारूढ़ दल की चालों से इस समाज को सावधान रहना है। समाजवादी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। उनके नाम पर शिक्षा संस्था भी बनाएंगे।
सविता समाज के प्रतिनिधि वक्ताओं ने कहा कि हमारे समाज को समाजवादी पार्टी की आवश्यकता है क्योंकि समाजवादी दर्शन से ही विषमता दूर होगी। वर्तमान सरकारों से मोहभंग की स्थिति में अखिलेश ही विकल्प है। नेतृत्व अखिलेश जी का और हमारी ताकत उनके साथ है सविता समाज ने संकल्प लिया कि वे समाजवादी पार्टी के साथ रहेंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में संघर्ष में शामिल रहेंगे।
संगोष्ठी में नरेन्द्र राजौरिया (पूर्व जिला जज) सुरेश चंद सविता (अपर जिला जज), ओम प्रकाश ठाकुर, डा0 प्रमोद शर्मा, विनेश ठाकुर, राहुल सेन, मनोज प्रधान, राजेश वर्मा, सतीश शर्मा ‘समर‘ वीरेन्द्र सिंह, शिवराज वर्मा, गोरेलाल सविता, बृजेश श्रीवास्तव, प्रमोद [सूचना निदेशालय ] , दिनेश शर्मा, रामभवन शर्मा, आदि ने भी अपने विचार रखे।

श्री यादव ने कहा कि जिन्होंने गुमराह किया उनसे सावधान रहना हैं। हमने काम के आधार पर वोट मांगा तो उन्होंने बहका दिया लेकिन जो काम हम कर सकते हैं उसे वर्तमान मुख्यमंत्री नहीं कर सकते है। हम एक्सप्रेस-वे बना सकते हैं। मेट्रो चला सकते हैं। उनकी तरह टोटका नहीं कर सकते।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों में तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेल महाकुंभ आज से प्रारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com