बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। मगर वह अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में मंदिरा ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मंदिरा रेड कलर की बिकिनी में बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं।तस्वीर में वह बीच किनारे अपनी टाॅन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। शॉर्ट हेयर पर रेड हेड बैंड और रेड नेल पॉलिश उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि मंदिरा फिटनेस फ्रीक हैं और वो अपनी फिट बॉडी को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट भी करती हैं।
मंदिरा 47 साल की हैं, लेकिन मंदिरा की फिटनेस को देखकर उनके उम्र का अंदाजा नहीं हो पाएगा। करियर की बात करें तो मंदिरा ने 1994 में शांति से टीवी करियर की शुरुआत की थी। इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। शातिर के अलावा मंदिरा ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, फेम गुरुकुल, इंडियल आइडल जूनियर, 24 और इंडियाज डेडलियस्ट रोड्स में नजर आ चुकी हैं। इस तस्वीर में मंदिरा रेड कलर की बिकिनी में बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं।तस्वीर में वह बीच किनारे अपनी टाॅन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। शॉर्ट हेयर पर रेड हेड बैंड और रेड नेल पॉलिश उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं।