इटावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया आज देशभर में करोड़ों लोगों की जिंदगी में बदलाव ला रहा है। मोदी सरकार के कार्यकाल में डिजिटलीकरण के कारण हर क्षेत्र में सुधार के साथ भारी बदलाव आया है। वही पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए कानपुर के रेडमिल ग्रुप ने अपनी रेडमिल बिजनेस मॉल एप्लीकेशन की ओपिनिंग इटावा सिटी केशव कुंज नेवल रोड नियर न्यू बस स्टैंड, पर की है। जिसकी फ्रैंचाइजी राजेश पालीवाल के पास है। जो कि युवाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराने में मिल का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर रेडमिल ग्रुप आॅफ कम्पनी के सीएमडी आशीष पालीवाल ने कहा डिजिटल बदलाव की दौड़ में भारत आगे चल रहा है और आने वाले दिनों मे करीब हर क्षेत्र डिजिटल हो जाएगा और यह बदलाव भारत की सभी तरह की हर कंपनी को प्रभावित करेगा।
लेकिन आज भी कई सेक्टर ऐसे है जो ऑनलाइन हो गए है लेकिन उनमें कार्यरत लोग अभी भी अधिकतर कार्य ऑफलाइन कर रहे है। हमारी रेडमिल बिजनेस मॉल एप्लीकेशन में जनरल इन्शुरन्स, म्यूचल फंड,रियल इस्टेट, लोन, एफडी, जैसे 10 से अधिक सेक्टर की सुविधाएं एक साथ मौजूद है। जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाऊनलोड करके वो घर बैठे देश के टॉप 100 ब्रांडेड कंपनियों के साथ बिजनेस कर सकेंगे जिसमे उन्हें एप्प के माध्यम से अच्छे प्रोडक्ट और अच्छे ऑफर भी मिलेंगें, हमारा विजन देश के आधारभूत पूँजी बाजार को मजबूती देना है। जिससे देश में डिजिटल बदलाव उम्मीद से जल्दी देखने को मिलेगा। इस अवसर पर सागर सिंघल, राजीव लालवानी, अन्नू गुप्ता (जिला महामंत्री) और मुन्ना मिश्रा, प्रबल शुक्ला, सचिन पाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।