ब्रेकिंग:

पश्विम और पूर्व में बारिश, उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप, गोवा के दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश हुई

नई दिल्ली: मानसून के गुजरात पहुंचने के साथ ही सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश हुई है. राज्य आपात अभियान केन्द्र (एसईओसी) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. एसईओसी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, बुधवार सुबह तक 30 तालुका में 25 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है. इनमें से ज्यादातर तालुका सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में हैं. 147 अन्य तालुका में भी अच्छी बारिश हुई है. विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा 90 मिलीमीटर बारिश जूनागढ़ जिले के मेंदरडा तालुका में हुई है. वहीं देश के पश्विमी और पूर्वी भाग में बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई लेकिन उत्तरी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी रहा. मानसून के बुधवार को गुजरात पहुंचने के साथ इसके सौराष्ट्र और दक्षिणी इलाके के कुछ हिस्से में भारी बारिश हुई.

कई और इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई. इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में बारिश का जोरदार असर नहीं दिखा और अंधेरी एवं सांताक्रूज जैसे इलाकों में सुबह के समय बूंदाबांदी हुई. गोवा के दूरदराज के इलाकों में भारी बारिश हुई. इसके अलावा पश्विम बंगाल और सिक्किम में भी खूब बादल बरसे. दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो चार दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है और रविवार को बारिश होने के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई और इससे गर्मी के प्रकोप को झेल रहे लोगों को राहत मिली. बीकानेर में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. उत्तर प्रदेश में गुरूवार को कई जगह बारिश होने का अनुमान है. राज्य में प्रयागराज सबसे गर्म रहा.

यहां पर तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक होकर 42.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जम्मू भी गर्म हवाओं की चपेट में रहा. यहां पारा सामान्य से चार डिग्री अधिक होकर 41.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश का ऊना प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा. यहां पर पारा 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शिमला में तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को भी पटना तथा आसपास के हिस्सों में आंशिक बादल छाए हुए हैं. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन झमाझम बारिश के लिए लोगों को जुलाई का ही इंतजार करना होगा.

इस दौरान, राज्य के अधिकांश हस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे. बिहार के अन्य शहरों में, गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 27.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर में 22.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से हल्के बादल छाने से उमस का असर बढ़ गया है. राज्य के निमांड-मालवा अंचल सहित अन्य हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश हुई. वहीं गुरुवार की सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं,

गर्मी का असर कम है मगर उमस परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल बरस सकते हैं. राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 34.1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com