दिल्ली विश्वविद्यालय के नामी कॉलेज सेंट स्टीफंस ने सोमवार को अपने 11 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीते साल की तरह ही इस बार सबसे अधिक कटऑफ ईको ऑनर्स व अंग्रेजी ऑनर्स की ही रही है। कॉमर्स स्ट्रीम वालों के लिए दोनों ही पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक 98.75 फीसदी कटऑफ रही है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में कटऑफ बढ़ोतरी 0.25 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक है, जबकि बीएससी पाठ्यक्रमों की कटऑफ में 0.67 फीसदी की गिरावट हुई है। क्रिश्चियन वर्ग के लिए अलग से कटऑफ जारी की गई है।
ह्यूमेनिटीज पाठ्यक्रमों के लिए अधिक आवेदन आने के कारण इतिहास ऑनर्स व बीए प्रोग्राम की कटऑफ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते साल की तरह संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ 65 फीसदी ही रही है। सेंट स्टीफंस की कट ऑफ में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए इस बार इको की कटऑफ 98.75 फीसदी रही है। जबकि ह्यूमेनिटीज वालों के लिए 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 98.5 फीसदी है। साइंस वालों के लिए 0.50 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कट ऑफ 98 फीसदी पहुंच गई है।
सेंट स्टीफंस में सबसे ज्यादा आर्ट्स के लिए आए आवेदन
कुल आवेदन 19,862
छात्राएं 59.2 प्रतिशत
छात्र 40.8 प्रतिशत
आर्ट्स 13,089
साइंस 6773
इंग्लिश 3505
इकॉनॉमिक्स 3418
मैथेमेटिक्स 2231
क्रिश्चियन 1105
स्पोर्ट्स 682
केमिस्ट्री ऑनर्स में बढ़ी, फिजिक्स में घटी कटऑफ
सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिले के इच्छुक साइंस स्ट्रीम वाले विद्यार्थियों के लिए केमिस्ट्री ऑनर्स की कट ऑफ में 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि फिजिक्स की कट ऑफ में कमी हुई है। बीते साल इस कोर्स की कटऑफ 97.33 थी, जो इस साल 96.66 फीसदी रही है। केमिस्ट्री के साथ बीएससी प्रोग्राम की कटऑफ 0.66 फीसदी की कमी से 95 रही है। जबकि बीएससी प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस के साथ कटऑफ 96.66 फीसदी रही है। बीए प्रोग्राम में सामान्य श्रेणी के कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए बीते साल के समान ही 98 फीसदी कटऑफ रही है। जबकि ह्यूमेनिटीज केलिए एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बीते साल के समान ही 98 फीसदी कटऑफ रही है।
इतिहास ऑनर्स में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट ऑफ में 0.25 से 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी हई है। इस साल कॉमर्स वालों के लिए इतिहास की कटऑफ 98.5 फीसदी है। साइंस वालों के लिए 0.25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कट ऑफ 98.50 फीसदी रही है। वहीं ह्यूमेनिटीज वालों के लिए भी कट ऑफ में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कॉमर्स स्ट्रीम वालों के लिए अंग्रेजी ऑनर्स की कटऑफ 98.75 फीसदी रही है। जबकि ह्यूमेनिटीज के लिए 98.25 फीसदी है तो साइंस वालों के लिए 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 98.75 फीसदी जा पहुंची है। कॉमर्स वालों के लिए गणित की कट ऑफ 97.5, ह्यूमेनिटीज के लिए 96.75 व साइंस वालों के लिए 97.75 फीसदी रही है। ह्यूमेनिटीज व साइंस वालों के लिए गणित की कटऑफ में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।