ब्रेकिंग:

सरकार वायुसेना को जो टारगेट देगी, उसे हम पूरा करेंगे: एयर चीफ मार्शल

ग्वालियर: कारगिल विजय के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ एयर शो के कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगर राफेल विमान हमारे पास होता तो बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के परिणाम और भी ज्यादा हमारे पक्ष में होते। एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कहा कि अगर बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान राफेल विमान हमारे पास होता तो इसके नतीजे कहीं ज्यादा असरदार होते। एयर चीफ मार्शल ने कहा, सरकार वायुसेना को जो टारगेट देगी, उसे हम पूरा करेंगे। वायुसेना में हमारी टेक्नोलॉजी 4 जनरेशन की है।

अगले 10 साल में ये 5वीं जनरेशन की हो जाएगी। बी एस धनोआ ने कहा पाकिस्तान करगिल युद्ध के समय भी एबनॉर्मल था, अभी भी है। कारगिल विजय हर भारतीय और सेना के लिए गौरव का विषय है। ऐसी जीत से सेना का मनोबल बढ़ता है। एयर फोर्स में 5जी जेनरेशन का साज-ओ-सामान आने के सवाल पर कहा- चाइना और रशिया भी अभी 5जी जनरेशन के लिए जद्दोजहद करने में जुटे हुए हैं। भारत भी अगले 10 साल में 5जी जनरेशन हासिल कर लेगा। पाकिस्तान ने बालाकोट के हमले के बाद भारत में घुसने का यत्न किया लेकिन सफल न हो सका। इन बीस साल में एयर फोर्स में काफी बदलाव हुआ है। पहले निगरानी के दौरान डिजिटल फोटो नहीं मिल पाते थे,अब लाइव तस्वीरें मिल पाती हैं जिससे दुश्मन पर नजर बनाए रखने में आसानी हो गई है। एयर चीफ मार्शल ने कहा, हमने किसी भी युद्ध के दौरान एयर ट्रैफिक नहीं रोका, ये हमारी बड़ी उपलब्धि है।

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com