भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में हार के बाद से ही पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. इस हार के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को घेरा जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को एक बार फिर काफी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा. वो भी तब जब वह अपने परिवार और बच्चे के साथ मॉल में घूम रहे थे. इंग्लैंड में परिवार के साथ मॉल में घूमने गए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के साथ एक फैन ने बदतमीजी की और उन्हें अपशब्द कहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में फैन ने कहा, ‘भाई, भाई आप सुअर की तरह इतने मोटे क्यों हो? आप सुअर जैसे मोटे हो कम डाइट लिया करो. आपने पाकिस्तान का नाम खूब रोशन किया है.’
हालांकि, इसके बाद पाक कप्तान सरफराज ने अपना आपा नहीं खोया और उसे नजरअंदाज किया. इसके बाद बच्चे को गोद में उठाए सरफराज कुछ नहीं कहते हैं और वहां से आगे बढ़ जाते हैं. जिस समय यह शर्मनाक घटना हुई उस वक्त सरफराज अपने बच्चे के साथ थे. उस व्यक्ति की अभद्रता के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान ने अपना आपा नहीं खोया. यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फैन ने सरफराज अहमद की बेइज्जती की हो. इससे पहले भी पाकिस्तान के कप्तान को बीच मैदान पर ही काफी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था. पाक टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस से पाकिस्तानी फैंस बहुत नाराज हैं,
खासकर कप्तान सरफराज अहमद की फिटनेस से. इससे पहले फैंस ने भारत के खिलाफ मैच हारने के तुरंत बाद बीच मैदान ही पाकिस्तानी कप्तान की फजीहत कर दी. जिसमें वह पाक कप्तान सरफराज अहमद को ‘मोटा- मोटा सरफराज’ कहकर पुकार रहे थे. मैनचेस्टर के स्टेडियम में ये सुनाई दिया. मैच के बाद कुछ फैंस भारतीय टीम को स्पोर्ट करते दिखे तो कुछ ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के मजे लिए. एक फैन ने सरफराज अहमद को मोटा-मोटा कहकर चिढ़ाया. सरफराज के साथ उस वक्त कोच मिकी ऑर्थर भी मौजूद थे, लेकिन उनका ध्यान जोर-जोर से चिल्ला रहे दर्शक की ओर नहीं गया.
लेकिन सरफराज पीछे मुड़कर देख रहे थे कि आखिर कैसे दर्शक उनका मजाक उड़ा रहे हैं. भारत से यह मैच हारने के बाद पाकिस्तान 9वें स्थान पर है और 23 जून को वह अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से लंदन मे खेलने उतरेगी. फैंस ही नहीं इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी सरफराज की फिटनेस पर सवाल उठा चुके हैं. अख्तर ने कहा था, ‘सरफराज जब टॉस के लिए आते हैं तो उनका बहुत बड़ा पेट निकला हुआ होता है. उसका मुंह भी बहुत मोटा हो रखा था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतना अनफिट हैं.’ अख्तर ने कहा था, ‘मैंने इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा. कीपिंग में भी उसकी दिक्कत आ रही हैं. टीम चयन किस आधार पर हो रहा यह समझ से परे है.’