नई दिल्ली: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बारां जिले के अंता में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को इंसानियत को शर्मसार करने वाली बताते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के छह महीनो में ही बेटियां घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं। श्रीमती राजे ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है। बेटियों के साथ जघन्य अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। अखबारों में रोज छप रही घटनाओं से हर कोई सहमा हुआ है।इससे लगता है जैसे राजस्थान में सरकार एवं कानून व्यवस्था कहीं बची ही नहीं है। क्या कांग्रेस का यह ही सुशासन है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजस्थान के आम आदमी की सुरक्षा को हमेशा सर्वोपरि रखा, लेकिन दो धड़ों में बंटी कांग्रेस सरकार बेटियों की चीखें सुनने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अपराध पर यूं ही आंखे मूंदें बैठी रही सरकार तो याद रखे, ये जनता सब जानती है। उल्लेखनीय है कि बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में हाल में कोटा की एक युवती को नौकरी का झांसा देकर चार दिन तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।
कांग्रेस सरकार के शासन में बेटियां घर से निकलने में डरने लगी है – वसुंधरा
Loading...