ब्रेकिंग:

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की एयरपोर्ट पर ली गई तलाशी, भाजपा पर भड़की टीडीपी

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गन्नवरम हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात तलाशी से गुजरना पड़ा। नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया। उन्हें आम यात्रियों के साथ शटल बस में यात्रा करनी पड़ी। चंद्रबाबू नायडू को श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, इसमें 24 घंटे उनके साथ 23 सुरक्षाकर्मी और एस्कॉर्ट की गाड़ियां रहती हैं। 2003 में तिरुपति के अलिपिरि में माओवादियों ने उनपर हमला कर दिया था, इसके बाद से उनर्को श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। वहीं नायडू की तलाशी पर टीडीपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। टीडीपी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू भारतीय राजनीति में सम्मानित स्थान रखते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार निदंनीय है। टीडीपी नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री चिन्ना राजप्पा ने कहा कि नायडू को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और ऐसे में उनको अकेले यात्रियों के साथ शटल बस में भेजना उनकी सुरक्षा के साथ समझौता किया। टीडीपी ने केंद्र और राज्य सरकार से नायडू को उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।  नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com