ब्रेकिंग:

जनपद स्तरीय किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा -पुलकित खरे

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन से रसखाान प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। इस गोष्ठी में विभिन्न विभागो के अधिकारियों द्वारा किसानों के हित में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। वह कृषि विभाग कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियो व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसलों की नवीनतम सघन पद्धतियां की जानकारी भी किसानो को दी जायेगी। इसके साथ ही प्रसार (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा ताकि किसान कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का दृश्यावलोकन कर लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर कृषक वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से उनकी कृषि सम्बन्धी समस्याओं, शंकाओ का निवारण भी किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने अपने उपसंभाग,विकास खण्ड के कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं तथा कम से कम 5-5 प्रगतिशील कृषको के साथ आयोजन में स्वयं प्रतिभाग करे। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारीगण अपने उप संभाग के समस्त प्रभारियों, सहायक विकास अधिकारी, प्राविधिक सहायक गु्रप सी, बी0टी0एम0 व सहयोगी कृषकों का शतप्रतिशत प्रतिभाग सुनिश्चित करायेंगे। खण्ड विकास अधिकारीगण अपने स्तर से विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित करे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com