ब्रेकिंग:

माइकल हसी: धोनी के खेल की कमजोरियां ऑस्‍ट्रेलिया टीम के साथ शेयर नहीं करूंगा

World Cup 2019, India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की ‘बहुत ज्यादा कमजोरियां’ नहीं है और अगर हैं भी तो चेन्नई सुपरकिंग्स का यह बैटिंग कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इन कमजोरियों को शेयर नहीं करेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रविवार को वर्ल्‍डकप 2019 में एक दूसरे के आमने-सामने होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराने के बाद वेस्टइंडीज को भी मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ओवल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच रोमांचक होने की संभावना है. हसी IPL में चेन्नई सुपरकिंन्स की टीम में धोनी के साथ खेल चुके हैं और फिर इस टीम के साथ कोच के रूप में जुड़े रहे हैं. ऐसे में उन्‍होंने धोनी को काफी करीब से देखा है.

ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन बल्‍लेबाज रहे माइकल हसी से जब पूछा गया कि क्या वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ धोनी को लेकर कुछ साझा करेंगे तो इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘कोई संभावना नहीं है, वैसे भी धोनी की ज्यादा कमजोरी नहीं है.’हालांकि, हसी को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के पूर्व कप्तान के लिए गेम प्‍लान होगा. उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में सभी टीमें सभी खिलाड़ियों पर बहुत बारीकी से विश्लेषण करती हैं इसलिए मुझे यकीन है कि उनके पास धोनी और सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए योजना होगी.’ 38 साल के धोनी को लेकर पूछे जाने पर हसी ने साफ कहा कि कि इस दिग्गज बल्लेबाज को अपने मजबूत पक्ष के बारे में पता है. उन्होंने कहा, ‘वह महान खिलाड़ी है और दबाव की स्थिति में किसी दूसरे खिलाड़ी से बेहतर साबित होता है. वह काफी चतुर खिलाड़ी है और जोखिम का आकलन करता रहता है.’ पिछले कुछ समय में एमएस धोनी की स्ट्राइक रेट में गिरावट आई है लेकिन हसी को इसमें कुछ गलत नहीं लगता. वर्ल्‍डकप 2007 की विजेता ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हसी ने कहा, ‘धोनी न सिर्फ खेल की स्थिति के अनुसार खेलते हैं, बल्कि पारी की शुरुआत में खुद को कुछ समय देना पसंद करते हैं. धोनी को पारी की आखिरी हिस्से में ज्यादा जिम्मेदारी लेना पसंद है.’हसी को लगता है कि धोनी की मौजूदगी और खेल को आखिरी तक ले जाने की क्षमता के चलते विरोधी टीम चैन की सांस नहीं ले पाती. पिछले कुछ समय में देखा गया है कि धोनी को पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और जोफ्रा आर्चर (IPL में) जैसे बेहतर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलने में दिक्कत हुई है, लेकिन हसी ने इसके जवाब में कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है.

मिस्टर क्रिकेट के नाम से जाने जाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘धोनी को पता रहता है कि किस गेंदबाज से खतरा होगा और टीम को किसके खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहिए. आपने जिन गेंदबाजों का जिक्र किया है वे केवल एक छोर से गेंदबाजी कर सकते हैं.’ हसी ने धोनी के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को भी भारतीय टीम का ऐसा खिलाड़ी बताया जो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते है. उन्होंने कहा, ‘बुमराह मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करेगा. भारत को जब भी विकेट की जरूरत होगी हम उसे गेंदबाजी करते देखेंगे. इसी तरह हार्दिक को बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. उसे पारी के अंतिम ओवरों में पावर हिटर के रूप में उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर हार्दिक और धोनी पारी के अंत में एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं तो मैं बॉलिंग करना पसंद नहीं करूंगा.’

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com