ब्रेकिंग:

AUS vs WI: क्रिस गेल को आउट देने पर विवाद, वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अंपायरिंग को बताया ‘अत्याचारी’

World Cup 2019, AUS vs WI: इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (AUS vs WI) को 15 रनों से करारी शिकस्त दी. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में निर्णायक मोड़ उस वक्त आया जब क्रिस गेल ने ‘फ्रीहिट’ पर अपना विकेट गंवा दिया. इस फैसले के बाद क्रिकेट पंडितों और खेल प्रशंसकों दोनों ने खराब अंपायरिंग के लिए मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों रुचिरा पल्लियागुर्गे और क्रिस गैफनी की आलोचना शुरू कर दी. वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज माइकल होल्डिंग ने तो इस प्रकार की अंपायरिंग को ‘अत्याचारी’ तक कह डाला.

बाद में कप्तान जेसन होल्डर को भी इसी तरह की अंपायरिंग गलती से खामियाजा भुगतना पड़ा, और वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गया. माइकल होल्डिंग ने जोर देते हुए कहा कि इस मैच में अंपायरिंग ‘अत्याचारी’ रही है. 65 साल के जमैका के गैफनी और पल्लियागुर्गे ने देर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के द्वारा की गई जोरदार अपील के दबाव में निर्णय लिया था. होल्डिंग ने कहा, ‘जब मैं खेल रहा था, तब आप (अंपायर) उतने सख्त नहीं थे जितने कि आज हैं.’ तब आपने एक अपील की अनुमति दी थी. होल्डिंग ने कहा, ‘आप अंपायर से दो, तीन, चार बार अपील नहीं करते हैं. इस तरह उन्हें डराया जा रहा है, जिसका मतलब है कि वे कमजोर हैं. ये दोनों (गैफनी और पल्लियागुर्गे) द्वारा अंपायरिंग का अत्याचारपूर्ण तरीका है.’ वहीं मैच के बाद कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि वेस्टइंडीज बहुत खराब अंपायरिंग के कारण हार गया है.’ गेल और होल्डर दोनों को मैदान पर दो बार आउट किया गया, लेकिन दोनों मौकों पर थर्ड अंपायर ने इसकी समीक्षा करने का अपना फैसले को जांचा. लेकिन इस मामले में कैरेबियाई पक्ष को कोई मदद नहीं मिली, जब मैदान पर खड़े अंपायर गैफेनी ने मिचेल स्टार्क के नो-बॉल फेंकने से पहले ही 21 रनों की पारी पर खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल को आउट करार दे दिया. अगर न्यूजीलैंड के अंपायर उस बॉल को नो-बॉल दे देते तो अगली बॉल फ्री हिट होती, जिससे अनुभवी खिलाड़ी आउट नहीं हो सकता था.

हालांकि ब्रेथवेट ने स्वीकार किया कि जमैका के गैफेनी और श्रीलंका के पल्लियागुर्गे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने नॉटिंघम में 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को कमतर आंकने के बाद अपनी झुंझलाहट को छिपाने की कोई कोशिश नहीं की. ब्रेथवेट ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या मुझे यह कहने के लिए जुर्माना लगाया जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि अंपायरिंग थोड़ा निराशाजनक था.’ उन्होंने कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब भी हमने सोचा था कि कुछ गेंदों को सिर की ऊंचाई के करीब ले जाया जाता है तो उन्हें वाइड कहा जाता है. ऑलराउंडर ने कहा, ‘जाहिर है कि तीन फैसले है, जहां तक ​​मुझे याद आ रहा है कि वह डोडी बन रहा था, वह निराश था और ड्रेसिंग रूम से जवाब भेज रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘280 रनों का पीछा करते हुए, जिनमें से 180 रन अकेले गेल बना सकते थें, उन्होंने उस मजबूत शुरुआत को तोड़ दिया जो हम बनाना चाहते थें.’ ब्रेथवेट ने कहा, ‘लेकिन अंपायर अपना काम करते हैं, वे इसे अपनी क्षमता के अनुसार करने की कोशिश करते हैं. हम खिलाड़ी भी अपना काम करने के लिए बाहर जाते हैं, इसलिए खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच कोई टकराव नहीं हुआ.’ गैफेनी ने गेल को जाने के लिए तीन गेंदों में दो बार अपनी उंगली उठाई, जबकि होल्डर के खिलाफ अपनी उंगली उठाने के बाद रिप्ले द्वारा पल्लियागुर्गे को दो बार खारिज किया गया. हालांकि ब्राथवेट ने साफ किया है कि यह फैसला वेस्टइंडीज के हारने का अहम कारण नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे आपस में जुड़े हुए एक संबंधित तरीके का हिस्सा थे.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com