बहराइच। महराजगंज जिले से जायरीनों को लेकर आई बस में करंट उतर आया। जिससे एक जायरीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। ये जायरीन दरगाह मेले में जियारत करने आए थे। झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। महराजगंज जिले से जायरीनों को लेकर एक प्राइवेट बस बहराइच आ रही थी। सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र के चित्तौरा झील पहुंची। बस के रुकते ही उसमें सवार जायरीन उतरने लगे। इसी बीच बस में सवार महराजगंज जिले के कोल्ही बाजार थाना क्षेत्र के बड़गो तोला मलंगडीह निवासी 30 वर्षीय रमेश प्रजापति पुत्र जुग्गुन प्रजापति बस की छत पर चढ़कर सामान उतारने लगा। तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से बस में भी करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के सूरजपुरवा निवासी चंद्रावती (55) पत्नी राममिलन व कोल्ही बाजार थाना क्षेत्र के बड़गो तोला मलंगडीह निवासी अजय (22) पुत्र दूधनाथ गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गए।
चित्तौरा झील पर सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं थे । स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस भी नदारत थी। झुलसे लोगों को आनन फानन में टैंपो से लाकर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि करंट लगने से झुलसे तीन लोगों को लाया गया था, इनमें एक की मौत हो चुकी थी, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज चल रहा है।