बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब बसपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एहसान अहमद और उनके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब ढाई बजे हाजी मोहम्मद अहसान कार्यालय में सोफे पर बैठ कर कलाम पाक पढ़ रहे थे तभी मिठाई के डिब्बे लेकर दो लोग कार्यालय में घुसे। कार्यालय पर आए दोनों लोगों ने मिठाई के डिब्बे से पिस्टल निकालकर हाजी एहसान और पास ही बैठे उनके भांजे शादाब और एक अन्य पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की मौत हो गई जबकि तीसरा व्यक्ति गोली लगने से बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। एहसान अहमद प्रॉपर्टी का भी काम करते थे। माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में उनकी हत्या हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब ढाई बजे हाजी मोहम्मद अहसान कार्यालय में सोफे पर बैठ कर कलाम पाक पढ़ रहे थे तभी मिठाई के डिब्बे लेकर दो लोग कार्यालय में घुसे।
बसपा नेता और उसके भांजे की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
Loading...