ब्रेकिंग:

वकार यूनुस को है विश्‍वास, 1992 के वर्ल्‍डकप की कामयाबी को दोहरा सकता है पाक

वर्ल्‍डकप-2009 (World Cup 2019) में हिस्‍सा लेने वाली पाकिस्‍तान टीम को भले ही इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि सरफराज अहमद की टीम अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर सकती है. वकार ने कहा कि अपने प्रदर्शन से चौंकाना पाकिस्तान क्रिकेट की खूबसूरती है. उन्हें विश्वास है कि इस टीम में वर्ल्‍डकप-1992 का पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन दोहराने की क्षमता है. वर्ष 1992 में ऑस्‍ट्रेलिया/न्‍यूजीलैंड में हुए वर्ल्‍डकप में इमरान खान की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान टीम चैंपियन बनी थी. हालांकि वकार ने फील्डिंग को मौजूदा पाकिस्‍तानी टीम की कमजोर कड़ी माना. पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार ने कहा कि 1992 के टूर्नामेंट की तरह इस बार भी टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ‘अंडरडाग’ के रूप में उतरेगी लेकिन उसमें विरोधी टीमों को हैरान करने की क्षमता है. वकार ने आईसीसी की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ‘पाकिस्तान को पहली बार आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्‍डकप जीते हुए 23 साल हो गए और इस साल तब की तरह का अहसास है. उस समय किसी ने हम दावेदार नहीं बताया था और हम कमजोर टीम के रूप में उतरे थे. लेकिन लय हासिल की और हमने सब कुछ जीत लिया, यही पाकिस्तान क्रिकेट की खूबसूरती है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में जो हुआ उसके बाद देश टीम के साथ है. उन सभी को लगता है कि ये लड़के वर्ल्‍डकप जीत सकते हैं. अगर हम मजबूत शुरुआत करते हैं तो आप कुछ नहीं कह सकते, इस टीम का जादू बिखेरने का इतिहास रहा है.’वकार के लिए एकमात्र चिंता पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण है.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com