ब्रेकिंग:

घोर लापरवाही की भेट चढ़ा एसटीएफ का आरक्षी इन्स्पेक्टर समेत 5 घायल

लखनऊ। लखनऊ कानपुर रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे मे एसटीएफ के एक आरक्षी की जान चली गई और एसटीएफ के वाहन मे सवार एक एक इन्स्पेक्टर समेत पाॅच अन्य पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुॅची सोहरामऊ पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेजा और हादसे मे मौत के मुंह मे समाए गाड़ी के चालक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि हादसा हाईवे आथारिटी की लापरवाही के कारण हुआ एसटीएफ का वाहन सड़क पर पड़ी एक मरी हुई गाय से टकरा गया वाहन की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से चालक अपना नियन्त्रण खो बैठा और गाड़ी अनियन्त्रित हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कार्पियो के परखचे उड़ गए।

इस सम्बन्ध मे एसपी उन्नाव का कहना है कि हादसे के कारणो की जाॅच हो रही है। जानकारी के अनुसार लखनऊ एसटीएफ के इन्स्पेक्टर अरूण प्रताप सिंह एसटीएफ की स्कार्पियो मे आरक्षी चालक अवनीन्द्र बाजपेई उपनिरीक्षक विनोद सिंह आरक्षी इन्द्र नारायण पाडेय , आलोक पाडेय व राजेश के साथ लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहे थे उनकी गाड़ी नवाबगंज टोल प्लाजा से गुजरी और लगभग एक किलो मीटर आगे जा कर सड़क के बीच मे पड़ी एक मरी हुई गाय से अनियन्त्रित होकर टकरा गई गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से चालक गाड़ी पर अपना नियन्त्रण नही रख पाया और भीषण सड़क हादसे मे स्कार्पियो के चालक अवनीन्द्र बाजपेई की मौत हो गई। लखनऊ कानपुर हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना के बाद सोहरमऊ पुलिस मौके पर पहुॅची और सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पतल मे भर्ती कराया और हादसे मे मारे गए चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे का कारण हाईवे अथारिटी की लापरवाही मानी जा रही है बताया जा हरा है कि नवाबगंज टोल प्लाजा से आगे भल्ला फार्म के पास बीच सड़क पर कल रात से मरी हुई गाय पड़ी थी इस गाय की जद मे आने से कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से बच चुके थे लेकिन इत्तेफाक से एसटीएफ का वाहन मरी हुई गाय के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हाईवे अथारिटी इस सड़क पर चलने वाले वाहनो से टोल टैक्स वसूलती है जिसके बदले मे उसकी जिम्मेदारी है कि वो सड़क पर चलने वालो के लिए सड़क को दुर्धटना रहित बनाए बताया जा हरा है ।

कल रात से पड़ी मरी हुई गाय पर सड़क से गुजरने वाले हजारो वाहन चालको की नजर पड़ी लेकिन जिसकी नजर पड़नी चाहिए थी उन्होने शायद अपनी जिम्मेदारी से नजरे ही फेर ली यदि सड़क पर मरी हुई गाय न पड़ी होती तो एसटीएफ के जाबाज सिपाहियो के साथ ये हादसा न होता और आरक्षी अवनीन्द्र बाजपेई की जान बच जाती। आपको बता दे कि हादसे मे बुरी तरह से घायल हुए एसटीएफ के इन्स्पेक्टर अरूण प्रताप सिंह लम्बे समय तक लखनऊ मे एसएसपी आवास पर बतौर मीडिया सेल के पीआरओ के पद पर तैनात रह चुके है। सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले अरूण प्रताप सिंह और उनके साथियो के घायल होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लखनऊ मे भी हड़कम्प मच गया। हाईवे पर हुए हादसे के सम्बन्ध मे एसपी उन्नव का कहना है कि हादसा कैसे हुआ ये अभी पता नही चल सका है उन्होने कहा कि जाॅच हो रही है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com