ब्रेकिंग:

विद्युत टीम ने छापा मारकर महिला को कटिया डालकर चोरी करते पकड़ा, कराई ‘एफ आई आर’

अलीगढ़। अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला चरख बालान मैं मुखबिर की सूचना पर विद्युत विभाग की टीम ने एक महिला को अवैध रूप से कटिया डालते हुए पकड़ा है । पकड़ी गई महिला के खिलाफ इलाका पुलिस में विद्युत चोरी का मामला दर्ज करा दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन 1912 की शिकायत पर जूनियर इंजीनियर भरत सिंह 33 / 11 केवी उप केंद्र गूलर रोड इंचार्ज अपने अधीनस्थ कर्मचारी सूर्यपाल सिंह संविदा कर्मी लोकेश शर्मा तथा यंग वीर सिंह को साथ लेकर शिकायत के अनुसार मोहल्ला चरख वालान बुरे वाली गली पहुंच कर देखा कि एक महिला अवैध रूप से कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रही है ।

टीम ने कटिया उतार कर अपने कब्जे में ले ली उक्त महिला ने अपना नाम शबाना पुत्री गफूर बताया है परंतु महिला को जुर्माना जमा करने को कहा परंतु महिला ने जुर्माना जमा करने मैं असमर्थता दिखाई ।इस संबंध में जूनियर इंजीनियर ने इलाका पुलिस में महिला के खिलाफ विद्युत चोरी की धारा 135 के अंतर्गत मामला पंजीकृत करा दिया है यह जानकारी हमारे संवाददाता को जूनियर इंजीनियर भरत सिंह ने दी है ।समाचार लिखे जाने तक अवैध रूप से कटिया डालने वाली महिला जुर्माने की रकम एकत्रित करने में लगी हुई थी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com