लखनऊ। मतदाताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि जातिवाद व परिवारवाद पर चोट किया। विपक्ष कमजोर व लाचार के साथ- साथ नेतृत्व विहीन है। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच (दलित) के युवा आधारित नीति के तहत चलाये जा रहे अभियान कही न कही सफल रहा। नई सरकार नौजवानों के मत का सम्मान करते हुए उनके अधिकार,संरक्षण एवं संवर्धन हेत युवाओं को रोजगार एवं युवॉ आयोग के गठन हेतु युद्ध स्तर पर राष्ट्रवादी युवॉ अधिकार मंच के उद्देश्यों को युवाहित में पूरा करेंगे। ऐसी आशा व अपेक्षा करते है। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने कहा कि जाति-धर्म के आधार पर नौजवानों को भ्रमित किया जाता रहा। उनके अधिकारों से वंचित किया गया। नतीजा आपके सामने है। शशांक शेखर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा नही की भाजपा नौजवानों की हितैषी रही है नौजवानों के मुददों को कोई भी राजनैतिक दल महत्व नही दिया लिहाज नौजवान भ्रमित होकर मोदी को ही चुना। सभी दलों को दुकान बंदकर देशहित एवं युवाहित में जनता के मुददों पर सरकार को घेरना पड़ेगा विपक्ष का लोकतंत्र में मजबूत होना बहुत जरूरी है। राजनीतिक दलों को आत्मचिंतन और आत्ममंथन करनी चाहिए। नई सरकार नौजवानों के मत का सम्मान करते हुए उनके अधिकार,संरक्षण एवं संवर्धन हेत युवाओं को रोजगार एवं युवॉ आयोग के गठन हेतु युद्ध स्तर पर राष्ट्रवादी युवॉ अधिकार मंच के उद्देश्यों को युवाहित में पूरा करेंगे।
शशांक शेखर सिंह: भाजपा जवानों की हितैषी रही है, किसी भी राजनैतिक दल ने नौजवानों को महत्व नही दिया इसलिए भ्रमित जनता ने मोदी को चुना
Loading...