ब्रेकिंग:

इलाहाबाद बैंक मित्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

सीतापुर। इलाहाबाद बैंक की उप शाखा कलुवापुर का संचालन कर रहे बैंक मित्र द्वारा करीब एक सैकड़ा से अधिक खाता धारकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी की गई। मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज उपभोक्ताओं ने सोमवार को बैंक शाखा व तहसील परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। एसडीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने।कलुवापुर में उपशाखा का संचालन बाराबंकी जनपद के थाना बड्डूपुर के देवरिया गांव निवासी शिवकुमार पुत्र जगदीश प्रसाद द्वारा किया जाता था। कलुवापुर सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ों खाताधारक उप शाखा से लेन देन करते थे। इसी बीच ग्रामीणों के साथ शिवकुमार ने धोखाधड़ी शुरू कर दी। बाद में खाताधारकों को पता चला कि खाते में जो धनराशि उन्होने बैंक मित्र के माध्यम से जमा की थी वह खाते में पहुंची ही नहीं।

जिसके बाद उपभोक्ताओं ने बैंक में शिकायतें दर्ज कराई। शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के जिला प्रबंधक सीताशु सक्सेना ने बैंक मित्र के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। बैंक मित्र पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया। लेकिन अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे नाराज खाता धारक शकीना बेगम, नसरीन, रिहाना, बारिश, फूलकुमारी, सोनापती, निशा देवी, सुहैल, संदीप, महनाज बानो, साबिर अली आदि दर्जनों लोगों ने इलाहाबाद बैंक शाखा व तहसील में प्रदर्शन किया।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com