बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अक्सर अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों आए दिन एक-दूसरे संग स्पॉट होते रहते है। ऐसे ही बीती रात दोनों को स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया। चाहे ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर कुछ न कहते हो लेकिन उनकी तस्वीरें सब कुछ बयान कर देती हैं। स्टूडियो के बाहर इन दोनों को देख सबके मूंह खुले रह गए। इस दौरान दिशा बेहद हॉट लग रही थी। इस समय जहां टाइगर ने व्हाइट स्वैटशर्ट के साथ ब्लू लोअर पहना था, वहीं दिशा ने भी मिनी स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का टॉप पहना था। इसमें दिशा के क्लीवेज साफ नजर आ रहे थे। दिशा का हॉट अंदाज देखने ही बन रहा था। यहां टाइगर ने दिशा की कमर पर हाथ रख मीडिया को कई पोज दिए। इन दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी। टाइगर के काम की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हुई है। वहीं टाइगर जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर काम करेंगे। इसके अलावा टाइगर हॉलीवुड में भी नजर आएंगे। वहीं दिशा इन दिनों फिल्म मलंग की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा दिशा सलमान खान के साथ फिल्म भारत में भी नजर आएगी।
जीएफ की कमर पर हाथ रख टाइगर ने दिए पोज, व्हाइट टॉप में हॉट दिखी दिशा
Loading...