ब्रेकिंग:

अलबामा में गर्भपात पर पूर्ण बैन, दोषी डॉक्टर को होगी उम्रकैद की सजा

मियामी: अमेरिका के राज्य अलबामा की संसद ने गर्भपात पर पूर्ण बैन लगा दिया है। यहां तक कि दुष्कर्म और घृणित यौन संबंध के मामले में भी गर्भपात की अनुमति नहीं दी गई है। अगर कोई डॉक्टर गर्भपात के मामले में लिप्त पाया गया तो इस बिल के मुताबिक उसे उम्रकैद की सजा दी जाएगी। मसौदे को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया है। बिल के प्रावधानों को लेकर विरोध शुरू हो गया है। डेमोक्रेट नेता बॉबी सिंगलेटोन का कहना है कि बिल पूरी तरह से अमानवीय है। रिपब्लिकन सांसदों ने पूरे राज्य के साथ ही दुष्कर्म कर दिया है। अलबामा की संसद में रिपब्लिकन का बहुमत है।

बॉबी ने भावुक होकर कहा कि आप मेरी बेटी से कहना चाहते हैं कि उसके लिए अलबामा में कोई जगह नहीं है। बॉबी के मुताबिक- कोई महिला दुष्कर्म का शिकार होकर गर्भवती हो जाती है तो उसे बच्चे को जन्म देना ही होगा। अमेरिका में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रही संस्था एसीएलयू ने बिल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल करने की घोषणा की है। संस्था का कहना है कि वह बिल को किसी भी सूरत में क्रियान्वित होने से रोकेगी। बिल की पैरवी करने वाले लोगों का कहना है कि वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे। डोनाल्ड ट्रम्प की वजह से कोर्ट में इस समय कंजरवेटिव बहुमत में हैं। रिपब्लिकन 1973 के उस फैसले को तब्दील करना चाहते हैं, जिसमें गर्भपात को महिलाओं का अधिकार माना गया है।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com