मुंबई: वित्तीय संकट के कारण ठप पड़ी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पूर्णकालिक निदेशक गौरंग शेट्टी ने कंपनी के निदेशक मंडल से त्यागपत्र दे दिया है। एयरलाइन ने वीरवार को बताया कि शेट्टी ने निजी कारणों से कंपनी के निदेशक मंडल से हटने का फैसला किया है। शेट्टी का इस्तीफा 23 अप्रैल से प्रभावी हो गया है। उन्होंने 23 अप्रैल को त्यागपत्र दिया था और अनुरोध किया था कि उन्हें नोटिस अवधि की सेवा से छूट दी जाये। कंपनी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है।वर्ष 1996 में कंपनी से जुड़ने वाले शेट्टी एयरलाइन के प्रवर्तक नरेश गोयल, अनीता गोयल तथा कुछ अन्य निदेशकों के इस्तीफे के बाद कंपनी के निदेशक मंडल में वरिष्ठतम सदस्य रह गये थे। बता दें कि करीब 8 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूबी एयरलाइन जेट एयरवेज ने अपनी विमान सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी है. जेट एयरवेज के इस फैसले का असर कंपनी के करीब 22 हजार कर्मचारियों पर पड़ा है। कंपनी के पायलट समेत अधिकतर कर्मचारियों को कई महीनों से सैलरी तक नहीं मिली है। कंपनी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है। वर्ष 1996 में कंपनी से जुड़ने वाले शेट्टी एयरलाइन के प्रवर्तक नरेश गोयल, अनीता गोयल तथा कुछ अन्य निदेशकों के इस्तीफे के बाद कंपनी के निदेशक मंडल में वरिष्ठतम सदस्य रह गये थे।
जेट एयरवेज संकटः गौरंग शेट्टी ने निदेशक मंडल से दिया इस्तीफा
Loading...