ब्रेकिंग:

ऋषभ पंत के विरोध करने पर दिल्ली के कप्तान अय्यर ने हुड्डा की रन आउट की अपील वापस ली

IPL के एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 163 रन का टारगेट दिया था। हालांकि दिल्ली की गेंदबाजी के दौरान 20वां ओवर काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में हैदराबाद ने 11 रन बनाए वहीं तीन विकेट भी गंवा दिए।
20वां ओवर कीमो पॉल लेकर आए। पहली तीन गेंदों पर 10 रन आ चुके थे। मगर चौथी गेंद पर पॉल ने अफगानी नबी को आउट कर दिया। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेद जो वाइड थी उस पर भी विकेट आया, लेकिन ऋषभ पंत और कप्तान अय्यर की राय एक नहीं थी। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दीपक हुड्डा की रनआउट की अपील वापस ले ली पर ऋषभ पंत के विरोध के बाद उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा और दीपक को पवेलियन लौटना पड़ा।

दरअसल हैदराबाद की पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा रन लेने के लिए दौड़ते समय दिल्ली के गेंदबाज कीमो पॉल से टकराकर क्रीज गिर गए। इस दौरान पंत ने दीपक को रनआउट कर दिया। अंपायर्स से बात करने के बाद अय्यर ने अपील वापस ले ली और दीपक को खेलने लगे। पंत कप्तान के पास आए और इसका विरोध किया। इसके बाद दीपक को पवेलियन जाना पड़ा। दीपक हुड्डा आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। जो वाइड थी। 4 गेंदों पर चार रन बना चुके दीपक बड़े शॉट खेलने में माहिर है। अगर वे आउट नहीं होते और आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाने में कायमाब हो जाते तो आखिरी ओवर में एक-एक रन के लिए तरस रही दिल्ली को निश्चित तौर पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ता।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com