ब्रेकिंग:

एक रैली को संबोधित करते हुए ईरानी ने भीड़ से पूछा- राहुल गांधी ने किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया…

भोपाल: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में प्रचार कर रही थीं, इस दौरान राहुल गांधी पर उनका एक वार उल्टा पड़ गया. भोपाल से 200 किलोमीटर दूर अशोकनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईरानी ने भीड़ से पूछा कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में किसानों का लोन माफ करने का वादा किया था, क्या वह हो गया. इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने चिल्लाने लगी, ‘हां, हो गया.’ स्मृति ईरानी ने फिर यह सवाल किया, भीड़ ने भी वह जवाब दिया, ‘हां, हो गया.’ इसका वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टि्वटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भीड़ स्मृति ईरानी के सवाल का जवाब देती है तो उन्होंने भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘स्मृति ईरानी की हुई किरकिरी: स्मृति ईरानी ने मप्र के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्ला कर बताया हां हुआ है, हां हुआ है, हाँ हो गया है.’ साथ ही लिखा है, ‘अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है. अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ.’ एनडीटीवी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता.अमेठी से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में भी किसानों का लोन माफ करने का वादा किया है. कांग्रेस के चुनाव प्रचार में किसानों की दुर्दशा का काफी जिक्र देखने को मिल रहा है.

पार्टी ने किसानों के लिए अलग से बजट शुरू करने का भी वादा किया है. वहीं मध्य प्रदेश के ही सागर में स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी (कांग्रेस) पार्टी की राजनीति अब इतने निम्न स्तर की हो चुकी है कि उन्होंने उस पार्टी के साथ गठबंधन किया है, जिसका प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौत के घाट उतारने की बात कहता है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह दिन में सपना देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनेंगे. सागर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की राजनीति अब इतने निम्न स्तर की हो चुकी है कि राहुल गांधी के सहायक कहते हैं कि पचास करोड़ रूपए दे दो तो हम मोदी को मौत के घाट उतार देंगें.

मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि जिनके साथ उन्होंने (कांग्रेस) गठबंधन किया है उनके प्रत्याशी यह कह रहे हैं कि अगर उनको पैसा दिया जाए तो मोदी को मौत के घाट उतारना चाहते हैं. ऐसे लोगों से हाथ मिला रही है कांग्रेस पार्टी.” स्मृति ने सवाल किया कि क्या यही वो तथाकथित प्यार है जो राहुल गांधी मोदी के प्रति दिखा रहे हैं. ईरानी जाहिर तौर पर उस वीडियो के संदर्भ में बोल रही थी जिसमें बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव, जिसका बनारस से सपा उम्मीदवार के दौर पर नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है, कथित तौर पर मोदी की हत्या की बात कह रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता ने देखा है कि राहुल गांधी ने दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में जाकर उन लोगों का समर्थन किया जिन्होंने नारे लगाए थे ‘भारत तेरे टुकड़े होगें’. स्मृति ने कहा, “यही नहीं. कांग्रेस के नेताओं ने देश के सेना प्रमुख को ‘गुंडा’ और वायुसेना प्रमुख को ‘झूठा’ कहा.’ प्रधानमंत्री मोदी को गरीब मां का बेटा बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों को यह बताने आईं हूं कि गरीब मां का बेटा प्रधानसेवक बना तो पिछले पांच सालों में करोड़ों महिलाओं को शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन व करोड़ों युवाओं को मुद्रा योजना का सहारा मिला.” राहुल पर तंज कसते हुए स्मृति ने कहा, ‘‘मुझे इस बात का दुःख है कि राहुल गांधी सपने दिखाते हैं और सपने चकनाचूर करते हैं.’

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com