ब्रेकिंग:

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हुंडई की Grand i10 CNG ,जानिए क्या है कीमत

Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी Grand i10 के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. Hyundai Grand i10 CNG वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. हुंडई Grand i10 CNG वेरिएंट को केवल मिड वेरिएंट ‘magma’ के साथ उतारा गया है. पहले हुंडई ने CNG-पावर्ड मॉडल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर टैक्सी फ्लीट ऑपरेटर्स को उपलब्ध कराया था. हालांकि अब इसे प्राइवेट कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है. स्टैंडर्ड पेट्रोल पावर्ड magma वेरिएंट की तुलना में Grand i10 CNG वेरिएंट 67,000 रुपये तक महंगी है,

इसलिए क्योंकि Grand i10 में एडिशनल CNG-किट जोड़ा गया है. CNG टेक्नोलॉजी को ऐड किए जाने के अलावा Grand i10 हैचबैक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हुंडई Grand i10, Santro के बाद दूसरी मॉडल है जिसमें CNG का ऑप्शन दिया गया है. Grand i10 CNG में 1.2-लीटर फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 66bhp का पावर और 98Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है, हालांकि ये 82bhp का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स के अलावा हुंडई Grand i10 डीजल इंजन के साथ भी आती है. डीजल यूनिट 1.2-लीटर CRDi यूनिट है जो 74bhp का पावर और 190Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. Grand i10 CNG magma वेरिएंट के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, MID ऑन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और पावर विडोंज दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें इम्मोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, डे/नाइट IRVM, ड्राइवर-पैसेंजर एयरबैग, EBD के साथ ABS और इंपैक्ट सेंसिंग डोर लॉक दिया गया है.

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com