ब्रेकिंग:

दिल्ली की सात सीटों पर 164 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 9 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए वापस

दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात संसदीय सीटों पर 164 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.43 करोड़ मतदाता करेंगे। आखिरी दिन सभी सीटों पर नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। इनमें दक्षिणी दिल्ली सीट से सर्वाधिक तीन ने नाम वापस लिए हैं। नाम वापस लेने के बाद अब सभी सीटों पर प्रत्याशियों के बीच राजनीतिक मुकाबले की स्थिति साफ हो गई है। 12 मई को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद चुनावी जंग तेज हो गई हैं।

पार्टियां अपनी उपलब्धियां जनता के बीच रखकर अपने वादों के साथ समर्थन जुटाने में जुट गई हैं। दिल्ली की सभी सीटों पर कुल 173 नामांकन किए गए थे। नई दिल्ली और चांदनी चौक सीट से नामांकन करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिए हैं। उत्तर पूर्वी संसदीय सीट से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के मो. परवेज अहमद और निर्दलीय खालिद चौधरी ने नाम वापस लिए हैं तो वहीं पूर्वी दिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद ने नामांकन वापस ले लिया है। उत्तर पश्चिम सीट से निर्दलीय राकेश कुमार और संजय, जबकि पश्चिमी दिल्ली के वेद प्रकाश सिंघल के अलावा दक्षिणी दिल्ली सीट से इमरान, श्याम कुमार और सुमंत कुमार ने नामांकन वापस ले लिए हैं।

Loading...

Check Also

सीबीडीटी के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सिस्टम के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अधिकृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार (जीओआई) और आरबीआई ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com