ब्रेकिंग:

शेयर बाजार की हुई मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स 38 हजार 800 के पार

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स 135 अंक बढ़कर 38 हजार 865 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 48 अंक चढ़कर 11 हजार 690 के स्तर पर खुला. इससे पहले गुरुवार को ऑटो, मेटल, एनर्जी के अलावा फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 324 अंक टूट गया था. इसी तरह निफ्टी भी 84 अंक या 0.72 फीसदी के नुकसान से 11 हजार 642 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के शुरुआती मिनटों में टाटा स्‍टील के शेयर करीब 5 फीसदी बढ़त के साथ खुले जबकि एचसीएल, एक्‍सिस बैंक, कोल इंडिया और सनफार्मा के शेयरों में 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई.

बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड, इन्‍फोसिस, एसबीआईएन, भारती एयरटेल और एलएंडटी शामिल हैं. लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक और एचडीएफसी हैं. टाटा स्टील का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) की तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 84.37 फीसदी घटकर 2,295.25 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 14,688.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम बढ़कर 42,913.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2017-18 की चौथी तिमाही में 33,983.74 करोड़ रुपये थी.

इससे पहले एक्सिस बैंक का शेयर 1.08 फीसदी के नुकसान से 744.45 रुपये पर बंद हुआ. दरअसल, एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 1,505 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है. डूबे कर्ज के लिए प्रावधान में उल्लेखनीय कमी के अलावा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी मार्च तिमाही में एक्सिस बैंक को 2,188 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 4,677 करोड़ रुपये पर पहुंच गया,

जो वित्त वर्ष 2017-18 में 276 करोड़ रुपये था. एक्सिस बैंक के निदेशक मंडल ने दो रुपये के शेयर पर एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश की मंजूरी दी है. डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.13 के स्तर पर खुला. इससे पहले गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 39 पैसे लुढ़ककर प्रति डालर 70.25 पर बंद हुआ. यह छह मार्च के बाद रुपये का निम्नतम बंद स्तर है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ने की खबरों के बीच रुपया दिन में 70.27 प्रति डॉलर तक हल्का पड़ गया था. यह रुपये का चार माह का निम्नतम स्तर था. बुधवार को रुपये की विनिमय दर 24 पैसे की गिरावट के साथ 69.86 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com