ब्रेकिंग:

वैशाख मास का हुआ शुभारंभ, इन मंत्रों के जाप से होगा लाभ, विष्णु देव की बने रहेगी कृपा

20 अप्रैल 2019 से पवित्र वैशाख मास शुरू हो गया है. वैशाख मास पर गुरु का प्रभाव रहता है. शास्त्रों में वैशाख मास की अद्भुत महिमा बताई गई है. हिंदी कैलेंडर में वैशाख का महीना बहुत पवित्र माना गया है. वैशाख मास पर विष्णु देव की कृपा रहती है. विष्णु देव और गुरु ग्रह धन देते हैं. इसलिए पवित्र वैशाख मास धन धान्य से भरा रहता है. रोजगार में लाभ होता है. वैशाख मास में गंगा जल डालकर पवित्र स्नान करना बहुत फलदायी माना जाता है.
वैशाख मास से इन उपायों से होगा लाभ-
– वैशाख मास में एक समय का व्रत रख सकते हैं.
– स्नान के बाद तुलसी पूजा करें.
– पूरे मास तुलसी पर जल चढ़ाते रहें.
– ताम्बे के लोटे में जल दूध गुड़ घोलकर जल चढ़ाएं.
– पूरे मास पीले वस्त्र धारण करना चाहिए.
– बादाम शहद वाला दूध पिएं.
– विष्णु देव को तुलसी और शहद चढ़ाकर पूजा करते रहें. गंगा नहाने या तीर्थ यात्रा से सुख शांति मिलेगी-
– वैशाख मास में गंगा स्नान करना चाहिए.
– ख़ास तीर्थ यात्रा पर जाना चाहिए या घर में पवित्र नदियों या तीर्थ के जल रखें.
– वैशाख मास में दान करने से बहुत लाभ होता है.
– वैशाख मास में सुबह के समय स्नान करने से बलवान चन्द्रमा बच्चों की तर्क शक्ति और स्मरण शक्ति बढ़ाता है.
इस महीने में किन किन मन्त्रों का जाप कर सकते हैं ?
– आर्थिक लाभ के लिए- “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः”
– संतान प्राप्ति के लिए- “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः”
– सर्वकल्याण के लिए- “ॐ नमो नारायणाय”

Loading...

Check Also

आचार्य मनीष भाई द्वारा श्रीमद भागवत कथा और हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का गरिमा पूर्ण समापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : चित्रकूट में चल रही आचार्य मनीष भाई वृंदावन की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com