आगरा: प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज को लेकर बवाल चल रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस फिल्म के रिलीज होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में आपत्ति जताई है, तो वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के बचपन पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया। आगरा के सींगना गांव स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित विजय साइबर योद्धा सम्मेलन में पीएम मोदी के बचपन पर बनी शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर मंगेश हदावले ने यह शॉर्ट फिल्म बनाई है। इस शॅार्ट मूवी का नाम है-चलो जीते हैं।
करीब 15 मिनट की इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन का नाम बताया गया है। साथ ही उेनके जीवन की एक छोटी सी घटना भी दिखाई गई है। साइबर योद्धाओं के कार्यक्रम में दिखाई गई ये फिल्म चर्चा का विषय बनी रही। पीएम मोदी के बचपन पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि गुजरात के छोटे से गांव में रहने वाले बालक नरेन्द्र और नरू के मन में छोटा सा विचार आया, कि हम किसके लिये जी रहे हैं। बस यहीं से इस कहानी की शुरुआत हुई। फिल्म की कहानी एक गरीब बच्चे की मदद किस तरह बालक नरू द्वारा की जाती है, पर आधारित है।