बाॅलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को सोमवार शाम तारा सुतारिया के साथ स्पाॅट किया। इस दौरान तारा ब्लैक कलर का क्राॅप टाॅप और ब्लू जींस पहने स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। इसके साथ उन्होंने ब्लू शाॅर्ट जैकेट कैरी की थी। खुले बाल और शेड्स उनके लुक को चार चांद लगा रहे थे। वहीं अहान की बात करें तो वह व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में कैजुअल लुक में दिखे। दोनों की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। अहान और तारा में मीडिया को एक-साथ पोज दिए। बता दें कि अहान और तारा दोनों डायरेक्टर मिलन लूथरिया की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे।
दोनों तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। अहान जहां इस फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगे। वहीं तारा की यह तीसरी फिल्म होगी। दरअसल,तारा करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में तारा के साथ टाइगर श्राॅफ और अनन्या पांडे है। इसके अलावा तारा मरजावां में भी नजर आएंगी। ये दोनों फिल्में भी इसी साल रिलीज होगी। खुले बाल और शेड्स उनके लुक को चार चांद लगा रहे थे। वहीं अहान की बात करें तो वह व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में कैजुअल लुक में दिखे। दोनों की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।