ब्रेकिंग:

रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस के लिए प्रचार करने की योजना का किया ऐलान तो स्मृति ईरानी ने कहा- लोग अपनी जमीन बचाएं

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस को घेर रही है, ऐसे में राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस के लिए प्रचार करने की योजना का ऐलान किया है. यह कदम भाजपा को कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए एक और मौका दे सकता है. भाजपा इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज एजेंसी से कहा कि वह पूरे देश में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी, ‘मुझे नहीं पता कि इससे कांग्रेस को फायदा होगा या भाजपा को.’ जेटली के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घोषणा पर कहा, ‘इतना ही कहना चाहूंगी कि जहां-जहां श्री रॉबर्ट वाड्रा प्रचार करने जाना चाहते हैं, वहां की जनता आगाह हो जाए और अपनी जमीनें बचा लें.’

साथ ही कहा कि कोई विख्यात जमीनों से लगाव करने वाला व्यक्ति आने वाला है, ऐसे में लोग अपनी जमीनें सुरक्षित कर लें. बता दें, भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर रॉबर्ट वाड्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधती रही है. कुछ दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि उनके खिलाफ जारी मामले खत्म हो जाने पर वह लोगों की सेवा में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं जिससे उनके राजनीति में आने की अटकलें शुरू हो गईं. इस पर भाजपा ने व्यंग्य बाण छोड़ते हुए कहा था कि वाड्रा कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वाड्रा के राजनीति से जुड़ने की अटकलों को यह कहकर कमतर करने की कोशिश की कि वह लंबे समय से गैर सरकारी संगठनों से जुड़े रहे हैं और उन्होंने समाज के लिए काम किया है. यह हर किसी का दायित्व है कि वह अपने गुणों का इस्तेमाल लोगों की सेवा के लिए करे.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा से जब वाड्रा के राजनीति से जुड़ने के ‘संकेत’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘क्या उन्हें लोगों से जुड़े काम करने के लिए मोदी जी से अनुमति लेनी होगी?’ वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में देश के विभिन्न भागों, खासकर उत्तर प्रदेश में प्रचार और अपने काम के दौरान गुजारे गए वर्षों और महीनों के बारे में लिखा तथा दावा किया कि इससे उन्हें लोगों के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली. वाड्रा ने कहा था, ‘इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को व्यर्थ नहीं किया जा सकता…और इसका बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए…एक बार इन आरोप-प्रत्यारोपों के खत्म हो जाने पर, मुझे लगता है कि मुझे लोगों की सेवा में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए.’जांच एजेंसियां उनसे भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोपों में पूछताछ कर रही हैं जिन्हें वे राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज करते रहे हैं. वाड्रा ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि विभिन्न सरकारों ने उनकी छवि को धूमिल किया है और उनके नाम का इस्तेमाल देश के वास्तविक मुद्दों से हटाने के लिए किया गया है.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com