ब्रेकिंग:

लोकसभा चुनाव 2019ः पलामू में रघुवर समेत आधा दर्जन से अधिक स्टार कैंपेनर करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार

डाल्टेनगंज: झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को है. पहले चरण में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित पलामू, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट लोहरदगा और सामान्य सीट चतरा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के मतदान के लिए चतरा में भाजपा का उम्मीदवार घोषित नहीं है, लेकिन पलामू और लोहरदगा में विरोधी दलों को पस्त करने के लिए उसने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत आधा दर्जन से अधिक स्टार कैंपेनर यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आयेंगे. पलामू भाजपा के मीडिया इंचार्ज शिवकुमार मिश्र ने बताया कि 6 अप्रैल को प्रदेश के मुखिया रघुवर दास डाल्टेनगंज आयेंगे और भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश करेंगे. 8 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मेदिनीनगर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह 16 अप्रैल को हुसैनाबाद में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे, तो 19 अप्रैल को छतरपुर में थावरचंद गहलोत की सभा होगी.

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए 22 अप्रैल को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गढ़वा जिला में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 25 अप्रैल को बिश्रामपुर पांडू में सभा करेंगी, तो 26 अप्रैल को भंडरिया में मंत्री जुएल उरांव की जनसभा होगी.ज्ञात हो कि चुनाव की अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी हो चुकी है. 9 अप्रैल तक चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 12 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पलामू में इस बार 18,50,485 मतदाता पंजीकृत हैं, जिन्हें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है. इसमें 9,98,001 पुरुष मतदाता हैं, तो 8,52,459 महिला वोटर. 25 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने अपना पंजीकरण तीसरे लिंग (थर्ड जेंडर) के रूप में कराया है. थर्ड जेंडर में 2 युवा वोटर ने अपना नाम पंजीकृत कराया है. इनकी उम्र 18-19 वर्ष है. पलामू में पहली बार वोट करने वालों की भी अच्छी खासी तादाद है. 30 हजार से अधिक युवा वोटरों में 19,585 पुरुष वोटर हैं, तो 10,571 महिला.

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com