ब्रेकिंग:

मायावती का मोदी सरकार पर हमला, कहा- निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है जनता

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता दोनों ही पार्टियों की जबर्दस्त मार से जूझ रही है और वह इस निरकुंश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि “कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार में देश ने इमरजेन्सी का दंश झेला है। वहीं बीजेपी की नरेन्द्र मोदी सरकार की अघोषित राजनैतिक इमरजेन्सी के साथ-साथ नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जुझ रही है। जनता इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है”।

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा था कि “बीजेपी व आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसाकि कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है, जनता इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है”। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा था कि “बीजेपी व आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं जैसाकि कांग्रेस इन्दिरा को इण्डिया व इण्डिया को इन्दिरा बताकर पहले कर चुकी है। यह अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। आमजनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है।”

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com