ब्रेकिंग:

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए विजय किशोर तिवारी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं में काफी फेरबदल हो रहा है। टिकट पाने के लिये नेता पार्टियों की अदली बदली कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। बीएसपी के कद्दावर नेता विजय किशोर तिवारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। विजय किशोर तिवारी स्मृति ईरानी और मोहसिन रजा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। विजय किशोर तिवारी इससे पहले गौरीगंज विधानसभा सीट से बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने सेल्फी भी सार्वजनिक की। इस फोटो में अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी उनके साथ मौजूद हैं।

स्मृति ने ट्वीट किया कि एक तरफ देश विरोधी ताकतों का समर्थन राहुल गांधी जी ले रहे हैं , वहीं 2017 में गौरिगंज विधान सभा चुनाव में बसपा से प्रत्याशी रहे विजय किशोर तिवारी राष्ट्र को सशक्त करने की भावना से आज भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। सलोन विधानसभा के परशदेपुर में आयोजित विजय संकल्प किसान सम्मेलन में इसकी घोषणा की जेाएगी। जिसमें उन्हें शपथ और पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। विजय किशोर तिवारी स्मृति ईरानी और मोहसिन रजा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। विजय किशोर तिवारी इससे पहले गौरीगंज विधानसभा सीट से बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com