ब्रेकिंग:

दस साल के बच्चे का वजन इतना है की छोड़ना पड़ा स्कूल

हर इंसान अपने ज्यादा वजन के चलते परेशान रहता है और इसी के कारण। अपने मोटापे को लेकर लोग कुछ भी नहीं कर पाते। हर काम में उन्हें परेशानी होती है। ऐसा ही एक बच्चा है आर्य परमाना जो सिर्फ दस साल का है और उसका वजन करीब 192 किलो है। ये बच्चा इंडोनेशिया का रहने वाला है। इसका वजन इतना था कि ये दो कदम चलने में भी असमर्थ था।

इसी मोटापे के कारण उसे स्कूल भी छोड़ना पड़ा। इसके मोटापे का कारण था खाना और सोना। इसे देखते हुए माता पिता ने उसे क्रैश डाइट पर रख दिया था। मोटापे को कम करने के लिए इसके माता पिता ने उसकी बेरिएट्रिक सर्जरी करवा दी। इस सर्जरी से आर्य को वेट लॉस में मदद मिली। लेकिन फिर भी इसका वजन ज्यादा कम नहीं हुआ है। फ़िलहाल इससे उसका बीस किलो वजन कम हुआ है और इससे वो जल्दी ही स्कूल भी जा सकेगा।

Loading...

Check Also

वागले की दुनिया की परिवा प्रणति ने अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस पर बिल्लियों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ऐसी दुनिया में जो अक्सर कैमरे और लाइट के इर्द-गिर्द …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com