फैशन जगत और बॉलीवुड एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। जिस तरह बॉलीवुड की फिल्में बिना डिजाइनर आउटफिट्स के फीकी लगती हैं ठीक उसी तरह इंडिया में फैशन शोज भी बिना सेलेब शोस्टॉपर के अधूरे लगते हैं। रविवार को मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के लिए बॉलीवुड स्टार्स ने रैंप वॉक किया। इस दौरान प्रीति जिंटा ब्लैक और गोल्डन लहंगे में रैंप पर उतरीं। उन्होंने अपने ग्लैमरस और चुलबुले अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया। चेहरे पर क्यूट स्माइल डिजाइनर झुमके कानों में डिजाइनर झुमके प्रीति की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। वेस्टर्न हो या ट्रैडिशनल, प्रीती हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं। उन्होंने कातिलाना अंदाज में पोज दिए।
ग्लैमरस लुक में रैंप पर कैट वॉक करती प्रीति के दिलकश अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। बता दें कि प्रीति आखिरी बार 2013 में अपनी फिल्म निर्माण कंपनी की ‘इश्क इन पेरिस’ फिल्म में नजर आई थीं। वो 29 फरवरी 2016 को अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के बाद से ही प्रीति कभी अमेरिका तो कभी भारत आती-जाती रहती हैं। रविवार को मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के लिए बॉलीवुड स्टार्स ने रैंप वॉक किया। इस दौरान प्रीति जिंटा ब्लैक और गोल्डन लहंगे में रैंप पर उतरीं। उन्होंने अपने ग्लैमरस और चुलबुले अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया।