नई दिल्ली: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने आखिरी डेढ़ घंटे में जोरदार रफ्तार पकड़ी। बाजार में आज लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी 11500 के पार बंद होने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स 268.40 अंक (0.70%) जबकि निफ्टी 70.20 अंक (0.61%) मजबूत होकर क्रमशः 38,363.47 और 11,532.40 पर बंद। बैंक निफ्टी में भी आज शानदार खरीदारी देखने को मिली। सरकारी बैंक आज सबसे ज्यादा बढ़े। इसके अलावा रिलायंस, एक्सिस बैंक, पीएफसी और आरईसी भी नए शिखर चूमते नजर आए।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 15220.06 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 14873.36 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के बल पर बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.06 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। माइंडट्री में होस्टाइल टेकओवर न करने की सफाई के बावजूद आज माइंडट्री और एलएंडटी दोनों शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। वहीं, डूबे कर्ज की वसूली बढ़ने की उम्मीद में सरकारी बैंक शेयर खूब भागे। आज के कारोबार में एसबीआई, केनराबैंक, पीएनबी, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में 2 से 8 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
उधर प्रोडक्शन घटाने की खबरों से हीरो मोटो, बजाज ऑटो और आइशर मोटर्स आज दबाव में रहे। मार्च से कंपनियां उत्पादन 15 फीसदी घटाएंगी, कंपनियों के पास 90 दिन से ज्यादा की इन्वेंट्री है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 268.40 अंक यानि 0.70 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38363.47 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70.20 अंक यानि 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 11532.40 के स्तर पर बंद हुआ है।