ब्रेकिंग:

IPL 2019: अजिंक्‍य रहाणे ने फैंस से पूछा सवाल तो मिले ये अजीबोगरीब जवाब

आईपीएल के 12वें संस्‍करण की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2019 (IPL 2019) में अजिंक्‍य रहाणे राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे. टीम के ट्रेनिंग सेशन में रहाणे ने अपना एक ट्वीट करते हुए फैंस से सवाल पूछा, ‘आप बता सकते हैं कि मैं क्‍या करने की कोशिश कर रहा हूं.’ इस फोटो में रहाणे टीम की पिंक कलर की ड्रेस में थे. एक्‍सरसाइज करने की मुद्रा में उनका एक पैर जमीन पर था जबकि दूसरा पैर हवा में नजर आ रहा था.

रहाणे को अपने इस सवाल पर ऐसे अजीबोगरीब जवाब मिले कि उन्‍हें सोशल मीडिया पर कोई सवाल पूछने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा. लोगों ने कल्‍पनाशक्ति दौड़ाते हुए ऐसे-ऐसे जवाब दिए कि सवाल मजाक बनकर रह गया. एक फैन ने लिखा, ‘मामी ने अभी-अभी पोंछा लगाया है..उस पर से कूद कर जा रहे हो.’ एक अन्‍य ने जवाब दिया, ‘चलती हुई लोकल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हो.’ एक शख्‍स ने कहा कि आप भारतीय टीम में स्‍थान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं, प्रशंसकों की ओर से दिए रोचक जवाबों पर…

गौरतलब है कि रहाणे इस समय भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय मैदानों पर हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार के बाद उन्‍हें वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में स्‍थान देने की मांग उठी है. कुछ क्रिकेट समीक्षकों और प्रशंसकों को मानना है कि रहाणे चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आकर टीम को मजबूती दे सकते हैं. चौथे क्रम पर भारतीय टीम ने हाल में अंबाती रायुडू और एमएस धोनी सहित कई बल्‍लेबाजों को आजमाया है लेकिन इसके आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाए हैं.

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com