ब्रेकिंग:

आतंकवाद का कोई मज़हब या रंग नहीं होता है: जुनैद अशरफ किछौछवी

लखनऊ। ऑल इंडिया हुसैनी सुन्नी बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए हमले व कत्ले आम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दुनिया में अगर दहशतगर्दी से किसी कौम का नुकसान हुआ वह तो वह मुस्लिम है। न्यूजीलैंड में एक ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले चंद लोगों को दुनिया की मीडिया बंदूकधारी कह रही है जबकि अगर यह काम किसी मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा किया गया होता तो उसे आतंकवादी और उस मुल्क को आतंकवादी देश घोषित किया जा चुका होता। हमें अपने नज़रिए को बदलना पड़ेगा। आतंकवाद, आतंकवाद होता है न उसका कोई रंग होता है न ही मज़हब। सीरिया, फिलिस्तीन, यमन, हिन्दुस्तान, अफगानिस्तान, लीबिया, सूडान वगैरह यह वह मुल्क है ।

जो लगातार आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं। हम जब तक अपनी सोच में बदलाव नहीं करेंगे यानि हम किसी को मज़हबी या रंग बुनियाद पर आतंकवादी न बताकर बल्कि उसकी कारगुज़ारियों की बुनियाद पर उसे आतंकवादी कहे। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो समझ लीजिए कि न्यूजीलैंड से इसाई आतंकवाद का प्रारम्भ हो चुका है। सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने कहा कि अल्लाह ने इंसान को अपनी इबादत के लिए दुनिया में भेजा, इस्लाम यह कहता है कि एक बेगुनाह का कत्ल एक आलम का कत्ल है। इंसान ने अल्लाह की नाफरमानी शुरू कर दी और हर वह काम शुरू किया जो उसे नापसंद है। यह हालात उसी का नतीजा है। मैं हिन्दुस्तानियों से अपील करूंगा कि किसी से नफरत या मोहब्बत उसकी मज़हबी बुनियाद न करके उसी बल्कि उसकी कारगुज़ारियों की वजह से करें। जिससे आपस में सौहार्द, भाईचारा कायम हो सके।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com