बस्ती। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पवन कसौधन की उपस्थिति में व्यापारी नेता राधेश्याम कमलापुरी की प्रेरणा से बभनान नगर के सैकड़ों आम आदमी पार्टी के व्यापारी एवं युवा नेताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले को पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष ने माला एवं पटखा पहनाकर स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहाँ कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की विकास की नीति एवं 5 वर्ष में पूरे देश में हुए चौमुखी विकास को देखकर युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है जिसमें एक आम कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साक्षात उदाहरण है उन्होंने कहा कि जब से इस प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है एक भी व्यक्ति की भूख से व इलाज के अभाव में मृत्यु नहीं हुई, इसके पूर्व में जब इस प्रदेश में वर्तमान गठबंधन की सरकारे थी उस समय हमारे किसान भाइयों को अपने खेत को एवं मकान को गिरवी रखकर इलाज करवाना पड़ता था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि आज विकास को बताने की जरूरत भाजपा को नहीं है, भाजपा के 5 वर्ष का विकास जनता खुद महसूस कर रही है,
यही बस्ती का क्षेत्र है जो सपा शासन में बारिश के दिनों मे पानी में डूबा रहता था, आज यहाँ चमचमाती सड़क व 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी से आये जिला संयोजक शिवकुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दिनेश चतुर्वेदी, शिवनाथ गुप्ता, राधेश्याम सिंह, कुलदीप यादव, दिनेश चौधरी, सोनू चतुर्वेदी, कमलेश कसौधन, शिव प्रसाद शर्मा, रमेश चौहान, चन्द्र प्रकाश जायसवाल, सत्यराम कसौधन, अजय शर्मा, विजय शर्मा, राधेश्याम कौशल, रक्षाराम यादव, राम दुलारे सिंह, झिनकान पंडित, शम्भू सैनी, मुलेंद्र बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, राम निवास सिंह, जोखन सिंह सहित अन्य लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।