ब्रेकिंग:

पूर्व आईएएस के घर आयकर विभाग की छापेमारी, बसपा सरकार के बेहद ताकतवर अफसरों में शुमार थे

लखनऊ। बसपा सरकार में रहे कद्दावर आईएएस नेतराम के घर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। आईएएस के लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों तक इनकम टैक्स ने छापा मारा है। विभाग ने नेतराम के लखनऊ के घर से कई लग्जरी कार बरामद की हैं। पूर्व अधिकारी पर 100 करोड़ से ज्यादा फंड के हेरा फेरी का आरोप है। लखनऊ के विपुल खंड के एसबीआई शाखा में बेटी पूनम और नेतराम के दो अकाउंट सीज किए गए हैं। इसके अलावा स्टेशन रोड के पास बने घर में छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीम कोलकाता की एक कंपनी को पहुंचाए गए फायदे की जांच कर रही है। पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम बसपा सरकार के बेहद ताकतवर अफसरों में शुमार थे।

बता दें कि नेतराम बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। साथ ही उत्तर प्रदेश में 2007-2012 तक मायावती की सरकार में सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे। विभाग ने रिटायर्ड आईएएस नेतराम के साथ गाढ़ा भंडार व स्टेशन रोड स्थित घर व प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बता दें कि जनवरी में चर्चित आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी खनन से जुड़े घोटाले की जांच के लिए हुई थी। सीबीआई टीम के 11 सदस्य विधानसभा एनेक्सी के पास सफायर अपार्टमेंट में उनके घर पहुंचे और करीब 2 घंटे जांच की। उनके घर से कुछ कागज मिले। आपको बता दें कि बी चंद्रकला बुलंदशहर, हमीरपुर, मथुरा, मेरठ और बिजनौर में डीएम रह चुकी हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com