ब्रेकिंग:

फोटोग्राफ का नया गाना तुमने मुझे देखा रिलीज, देखें ये अनोखा अंदाज!

फिल्म की रिलीज से पहले, फोटोग्राफ के निर्माताओं ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान अनोखे अंदाज में फिल्म का नवीनतम गीत तुमने मुझे देखा लॉन्च किया। निर्देशक रितेश बत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस इवेंट में नवाजुद्दीन के चेहरे का मास्क पहने हुए नजर आए, जबकि सान्या मल्होत्रा गाने के लॉन्च के दौरान फोटो खिंचवाते हुए नजर आईं। इससे पहले निर्माताओं ने एक अनोखी रणनीति के तहत, गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटोग्राफर्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मास्क में नजर आए थे, मल्टीप्लेक्स थिएटर में गेटवे ऑफ इंडिया कट आउट के साथ फोटो बूथ बनाया गया था ।

अब मास्क के साथ एक गाने को लॉन्च किया गया है। इससे जाहिर होता है कि निर्माता फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म तीसरी मंजिल से क्लासिक गीत तुमने मुझे देखा को रीक्रिएट करते हुए निर्माताओं ने मूल गाने का चार्म बरकरार रखा है। पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी। अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों ने फिल्म को शांत और प्रभावी रोमांस के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

साथ ही, हॉलीवुड रिपोर्टर ने उसे ए क्वाइट चार्मर्स का टाइटल दिया है। रितेश बत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी ने एक ओर दमदार फिल्म के लिए दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, जहां सान्या ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म बधाई हो के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया था, वह पुरस्कार विजेता निर्देशक रितेश बत्रा के साथ अपना नया साल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फोटोग्राफ को अमेजन स्टूडियोज द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फिल्म 15 मार्च 2019 को भारत में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com