नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली सीट मैनपुरी से एक बार फिर मुलायम सिंह यादव मैदान में होंगे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव जीता था. लेकिन बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट से छोड़ दी. बात करें नतीजों की तो ‘मोदी लहर’ में भी मुलायम सिंह यादव को 595918 वोट मिले थे. यहां पर बीजेपी दूसरे नंबर थी जिसे 231252 वोट मिले थे. बीएसपी को 142833, आईएनडी को 5645 और आम आदमी पार्टी को 5588 वोट मिले थे. 1996 से लेकर अब तक इस सीट से समाजवादी पार्टी 8 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. जिसमें एक उपचुनाव भी शामिल है. कांग्रेस इस सीट से 3 बार लोकसभा चुनाव जीती है.
जबकि बीजेपी का इस सीट से एक बार भी खाता नहीं खुला है. मुलायम के मैनपुरी सीट छोड़ने के बाद अब इस सीट पर उनके पोते तेज प्रताप सिंह ने चुनाव लड़ा. तेज प्रताप की शादी लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है. तेज प्रताप ने भी विरासत को संभालते हुए तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेम सिंह शाक्य को चुनाव हराया था. लेकिन पार्टी ने सबसे सुरक्षित सीट पर मुलायम सिंह यादव को टिकट देकर एक तरह से लालू के दामाद का पत्ता काट दिया है और अभी यह भी तय नहीं है कि तेज प्रताप को टिकट दिया जाएगा नहीं. समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक 9 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है जिसमें चार सीटें मुलायम सिंह यादव परिवार के हिस्से में आई हैं. कन्नौज से डिंपल यादव, बदायूं से धर्मेन्द्र, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव को टिकट दिया गया है.